Site icon Hindi Dynamite News

Sawan Special: कांवड़ यात्रियों को इस बार दिल्ली में मिलेंगी खास सुविधाएं, जानिये सरकार की इस योजना के बारे में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कांवड़ यात्रा के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के वास्ते शहर भर में कई शिविर स्थापित कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sawan Special: कांवड़ यात्रियों को इस बार दिल्ली में मिलेंगी खास सुविधाएं, जानिये सरकार की इस योजना के बारे में

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कांवड़ यात्रा के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के वास्ते शहर भर में कई शिविर स्थापित कर रही है।

कांवड़ यात्रा मंगलवार से शुरू हुई, जो 15 अगस्त तक चलेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ आप सभी को पवित्र श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे। हर साल की तरह दिल्ली सरकार सभी शिवभक्त कांवड़ियों के लिए पूरी दिल्ली में कांवड़ शिविर स्थापित कर रही है जहां सभी भोले भक्तों के लिए अच्छी एवं बेहतर सुविधाएं होंगी। हर हर महादेव।’’

हर साल बड़ी संख्या में कांवड़िए दिल्ली पहुंचते हैं और उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं से होते हुए हरियाणा तथा राजस्थान जाते हैं।

पुलिस परामर्श के अनुसार, इस साल करीब 15 से 20 लाख का कांवड़ियों के आने की उम्मीद है।

Exit mobile version