Site icon Hindi Dynamite News

Sports: चोट के कारण सात्विक-चिराग इंडिया ओपन से बाहर

भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की ग्रोइन इंजरी के कारण सात्विक और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी घरेलू टूर्नामेंट इंडिया ओपन 2023 से बाहर हो गयी है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports: चोट के कारण सात्विक-चिराग इंडिया ओपन से बाहर

नयी दिल्ली: भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की ग्रोइन इंजरी के कारण सात्विक और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी घरेलू टूर्नामेंट इंडिया ओपन 2023 से बाहर हो गयी है।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।सात्विक-चिराग ने टूर्नामेंट के पहले चरण में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली को 21-13, 21-15 से मात दी थी।

दूसरे चरण में भारतीय जोड़ी का सामना चीन के ओऊ शुआनयी एवं लियु यूचेन से होना था।सात्विक-चिराग के बाहर होने का अर्थ है कि अब शुआनयी-यूचेन की जोड़ी सीधा क्वार्टरफाइनल में खेलेंगे।दूसरी ओर, कृष्ण गरग और विष्णु पंजाला की जोड़ी टूर्नामेंट की पुरुष युगल प्रतियोगिता में चीन के लियांग वीकेंग और वांग चैंग के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। (वार्ता)

Exit mobile version