Site icon Hindi Dynamite News

Sasikala: जयललिता की बेहद करीबी सहयोगी और अन्नाद्रमुक नेता शशिकला जेल से हुई रिहा, चर्चाओं का बाजार गर्म

अन्नाद्रमुक की पूर्व नेता शशिकला नटराजन को भ्रष्टाचार के मामले में चार साल की सजा काटने के बाद बुधवार को आधिकारिक रूप से पराप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया है। केन्द्रीय कारागार के अधिकारी ने विक्टोरिया अस्पताल जाकर कोरोना का इलाज करा रहीं शशिकला की रिहाई की प्रक्रिया पूरी की। शशिकला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शशिकला को 2017 में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रही थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sasikala: जयललिता की बेहद करीबी सहयोगी और अन्नाद्रमुक नेता शशिकला जेल से हुई रिहा, चर्चाओं का बाजार गर्म

बेंगलुरू/चेन्नई: चारों तरफ लोग यही सवाल पूछ रहे हैं कि चार साल बाद रिहा हुईं शशिकला क्या तमिलनाडु चुनाव में साबित होंगी गेमचेंजर? तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil nadu assembly election 2021) से ठीक पहले शशिकला (Sasikala) की रिहाई राज्य की राजनीति में क्या गुल खिलायेगी? इसका जवाब हर कोई जानना  चाहता है।

क्या वे राजनीति में वापस आयेंगी, इसको लेकर भी तरहतरह की अटकलें हैं। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के प्रति मतदाताओं के मूड पर क्या शशिकला कोई बड़ असर डाल पायेंगी, यह देखना भी दिलचस्प होगा।

शशिकला को 14 फरवरी 2017 को बेनामी संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया गया था और 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने को कहा गया था।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता पहली आरोपी थीं। तंजावुर के पास मन्नारगुडी निवासी शशिकला ने थेवर समुदाय के बीच जबरदस्त प्रभाव डाला था।

Exit mobile version