Site icon Hindi Dynamite News

सर्व आदिवासी समाज आगामी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगा, जानिये पूरा अपडेट

सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक होने के वाले विधानसभा चुनाव में उनके समुदाय से उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सर्व आदिवासी समाज आगामी विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगा, जानिये पूरा अपडेट

रायपुर: सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद नेताम ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक होने के वाले विधानसभा चुनाव में उनके समुदाय से उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताम ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज सभी आरक्षित विधानसभा सीटों और उन सामान्य सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा जहां 30 से 40 प्रतिशत आदिवासी मतदाता रहते हैं।

उन्होंने कहा, ''सर्व आदिवासी समाज पिछले 15 वर्षों से आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ रहा है। लेकिन हमारी बुनियादी समस्याओं को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया।''

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''हम इतने लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन किसी भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।''

नेताम ने कहा, ''आम सहमति बनी है कि आदिवासी समाज के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाए। सर्व आदिवासी समाज इसके लिए बहुत गंभीरता से काम कर रहा है।''

अरविंद नेताम ने मणिपुर की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''यह वास्तव में इसलिए हुआ क्योंकि सरकारें आदिवासियों को गंभीरता से नहीं ले रही थीं।''

अन्य दलों के साथ राजनीतिक गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर नेताम ने कहा कि वे राष्ट्रीय दलों से संपर्क नहीं करेंगे, लेकिन क्षेत्रीय दलों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

सर्व आदिवासी समाज के राज्य सचिव विनोद नागवंशी ने कहा कि समाज छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगा

Exit mobile version