Site icon Hindi Dynamite News

संत कबीर नगर: धनघटा तहसील परिसर में सूखी पड़ी पानी की टंकी, प्यास बुझाने को तरस रहे लोग

संत कबीर नगर के धनघटा तहसील परिसर में पानी की टंकी सूखी पड़ गई है। स्थानीय लोग प्यास बुझाने के लिए तरस रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संत कबीर नगर: धनघटा तहसील परिसर में सूखी पड़ी पानी की टंकी, प्यास बुझाने को तरस रहे लोग

धनघटा (संत कबीर नगर): जनपद के धनघटा तहसील परिसर में कर्मचारियों और फरियादियों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी की टंकी लगाई गई थी। इसके साथ ही आरओ मशीन भी लगाई गई लेकिन अब पानी की टंकी सूख गई है। कर्मचारियों, फरियादियों के अलावा स्थानीय लोग भी पानी को तरस रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मोटर की खराबी के कारण पानी की टंकी में न तो जलापूर्ति हो रही है और न ही आरओ मशीन काम कर रही है।

पानी की टंकी के सूख जाने के कारण तहसील कर्मियों से लेकर फरियादियों समेत आम लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। 

बता दें कि तहसील परिसर में लगभग 1 दशक पूर्व पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। लोगों द्वारा टंकी को ठीक कराने की मांग की जा रही है।

Exit mobile version