धनघटा (संत कबीर नगर): जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के हैंसर कस्बे में बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया। चारों ने एक कपड़े की दुकान सहित तीन गुमटियों के ताले तोड़ डाले और तीनों जगहों से नगदी व सामान उड़ा दिया। चोरों की सेंधमारी से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
चोरी की घटना के बाद शनिवार सुबह पीड़ित दुकानदार ने थाने पर तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महुली थाना क्षेत्र के भिटकिनी निवासी गणेश कुमार पुत्र जयराम हैसर कस्बे में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं।रो ज की भांति शुक्रवार को भी दुकान बंद कर वह घर चले गए। जब वे शनिवार को दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देखकर अवाक रह गए।
गणेश कुमार जब दुकान के अंदर घुसे तो नजारा देखकर सन्न रह गए। दुकान से सामान और नकदी गायब थी।
उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह से मनजीत की गिमटी, जगनंदन के पान की गिमटी तथा एक मुर्गे के दुकान की गिमटी का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी व सामान उड़ा दिया।
थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कपड़े की दुकानदार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की माग किया है। उसके चोरी के मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शेष तीन लोगों की मिलने पर आगे के कार्रवाई की जाएगी।