संत कबीर नगर: जनपद के दुधारा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब सरयू नहर में एक महिला का शव बहते मिला। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबित दुधारा थाना क्षेत्र के चिऊटना गांव से गुजरने वाले नहर में कुछ लोगों ने एक महिला का शव उतराता देखा। मामले की सूचना आसपास के लोगों को दी गई। जिसके बाद मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना के बाद मौके पर पहंची पुलिस ने लोगों की मदद से महिला के शवा को नहर से निकला। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। मामले में केस दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

