Site icon Hindi Dynamite News

संत कबीर नगर: धनघटा में गुरूवार को निकलेगी भव्य झांकी, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की होंगी तैयारियां

संत कबीर नगर के धनघटा तहसील के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य झांकी निकालने को लेकर तैयारियां की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संत कबीर नगर: धनघटा में गुरूवार को निकलेगी भव्य झांकी, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की होंगी तैयारियां

धनघटा (संत कबीर नगर): श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में नूतन राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कल गुरूवार को यहां भव्य झांकी निकाली जायेगी। इसके लिए धनघटा तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और लोगों की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की बचनबद्धता दोहराई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई फैसले लिये गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तहसील क्षेत्र में निकलने वाली झांकी खाजो से शुरू होकर पुर तहसील क्षेत्र में चौराहे पर पहुंचेगी। इसके लिये भाजपा के हर मंडल स्तर पर कलश व अक्षत भिजवाने का निर्णय लिया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक उर्फ साधु यादव ने कहा कि भगवान राम की नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित की जा रही है। यह अवसर कम ही लोगों को देखने को मिलेगा। जो इस कार्यक्रम में भाग लेंगे वह धन्य होंगे। 

इस मौके पर रणविजय सिंह, दिलीप राय, वकील राय, राजन राय, प्रसिद्ध पांडेय, सूरज राय समेत कई अन्य भाजपाई व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
 

Exit mobile version