महराजगंजः ग्राम पंचायतों में निष्क्रिय हुईं स्वच्छता समितियां, गंदगी से बदरंग हुए गांव, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में स्वच्छता समिति के तय मानक के अनुसार ग्राम पंचायतों का न तो निरीक्षण किया जा रहा है और नहीं सफाई की फोटो अपलोडिंग की जा रही। इससे सफाई कर्मी लापरवाह हो गए हैं। गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

गंदगी से बदरंग हुए कई गांव
गंदगी से बदरंग हुए कई गांव


महराजगंजः जिले के 882 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता समितियों का गठन कर जिला पंचायती राज विभाग ने गांव को सुन्दर व साफ रखने का दावा किया है। लेकिन गाँवों में लगे गंदगी के अंबार उनके दावों की खुलेआम पोल खोल रही है। इसकी पूरी जिम्मेदारी एडीओ पंचायत की बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: विद्यालय के पास कूड़े का अंबार, आंखें मूंद निकल जाते जिम्मेदार, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

आलम ये है कि सड़कें गंदगी से पट गई हैं। नालियां जाम हैं। सड़कों किनारे बड़े-बड़े घास बदहाली की गवाही दे रहे हैं। जबकि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत गांव को खुले में शौच से मुक्त कर ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। बावजूद न तो गांव स्वच्छ हुए और न ही सुन्दर। जिले के 882 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पुराने ढर्रे पर लौट आई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में अनोखी दिवाली..ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी का किया सफाया

निरीक्षण के तय है मानक 
शासन स्तर से जिले के हर जिम्मेदार के लिए निरीक्षण करने के मानक तय किये गये हैं। जहां डीपीआरओ को हर महीने 5 प्रतिशत ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करना हे। वहीं एडीपीआरओ को 10 प्रतिशत गांव का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहकार को 25 प्रतिशत ग्रामों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देनी है। वही डीएम को एक प्रतिशत व सीडीओ को एक गांव का निरीक्षण करना है। जबकि एडीओ पंचायत को एक महीने में 50 प्रतिशत ग्राम पंचायत का निरीक्षण रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय में जमा करना है। 

यह भी पढ़ें: बड़ों की लड़ाई के कारण स्कूली बच्चे रहे भूखे, प्रधानाध्यापक निलंबित, प्रधान का खाता सीज, जानिये पूरा मामला

गांव को सुन्दर बनाने में अहम है स्वच्छता समिति 
वैसे तो ग्राम पंचायतों में मुख्य रूप से प्रशासनिक समिति, शिक्षा समिति, जल प्रबंध समिति, स्वच्छता समिति, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, निर्माण समिति का गठन किया गया है। गांव को सुन्दर व स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी स्वच्छता समिति को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में बाढ़ का कहर: चंदन पुल टूटा, नेपाल से कटा संपर्क

जिला पंचायती राज अधिनियम के तहत 73 वां संविधान संशोधन 1992 के अनुसार स्वच्छता को 11 वीं अनुसूची में शामिल किया गया है। सख्त निर्देश है कि स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन का दायित्व ग्राम पंचायतों का ही है। ग्राम पंचायत स्तर पर गठित समस्त समितियां अपने कार्यक्रम में स्वच्छता कार्यों को प्राथमिकता देंगे। 

क्या बोले जिम्मेदार?
जिला पंचायत राज विभाग के एडीपीआरओ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रगति की रिपोर्ट व फोटो अपलोड के लिए एडीओ पंचायतों को निर्देश दिया गया है। स्वच्छता समितियों को सक्रिय भी कर दिया गया हैं। सफाई में लापरवाही मिलने पर संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार