रोम:बता दे कि सानिया और श्वेडोवा की जोड़ी को अंतिम-16 के मुकाबले में यूक्रेन की ओल्गा सावचुक और इलिना स्विटोलिना के साथ खेलना था लेकिन यह जोड़ी कोर्ट पर नहीं उतरी और सानिया-श्वेडोवा की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में जगह मिल गई। इससे पहले सानिया और उनकी जोड़ी को बारबोरा स्ट्राइकोवा मियामी ओपन टेनिस टूर्नार्मेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
गेब्रिएला डाबरोवस्की और जू यिफान की जोड़ी के हाथों लगातार 4-6 3-6 से हारने के कारण महिला युगल खिताब से यह जोड़ी चूक गई थी। इससे पहले सिडनी इंटरनेशनल में उपविजेता रहीं सानिया-बारबोरा के लिए यह इस सत्र का दूसरा फाइनल था जहां वे खिताब से चूक गई थीं।