रालोजपा सांसद ने देश मे प्रधानमंत्री पद को लेकर कही ये बातें

राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रिंस राज ने आज कहा है कि देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला कर सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2022, 5:04 PM IST

समस्तीपुर: राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रिंस राज ने आज कहा है कि देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला कर सकता है।

यह भी पढ़ें: कैमूर में भारी मात्रा में विदेशी शराब का जखीरा बरामद, जानिये पूरा मामला

राज ने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले देश में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई दूसरा चेहरा नहीं है।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की अगुवाई मे भाजपा के खिलाफ एकजुट होंगे क्षेत्रीय दल

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज विश्व की स्थिति है उसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ही ठोस निर्णय लेने की शक्ति है।रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दलों में एक अनार दस पीएम पद के दावेदार वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया है। महागठबंधन की सरकार अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है।

 राज ने आरोप लगाया कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार मे आपराधिक गतिविधि बढ़ गई है और लोग दहशत की जिन्दगी जी रहे हैं।इस अवसर पर रालोजपा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी एवं मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा समेत अन्य नेता उपस्थित थे। (वार्ता)

Published : 
  • 3 September 2022, 5:04 PM IST

No related posts found.