Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव ने बढ़ती तेल कीमतों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ दिया ये बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर भाजपा सरकार पर फिर एक बार बड़ा हमला बोला है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव ने बढ़ती तेल कीमतों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ दिया ये बड़ा बयान

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजकल विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की खिंचाई में कोई कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। देश में बढ़ती मंहगाई समेत पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर अखिलेश ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर फिर एक बार बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने बड़ा तंज कसते हुए कहा “बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा बाहर।” 

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट पर बढ़ती तेल कीमतों को लेकर भाजपा सरकार की खिंचाई की। अखिलेश ने एक ट्विट में लिखा “पेट्रोल पहुँचा सौ पर और सिलेंडर हज़ार, फ़िर भी कहती ‘सरकार’ सब है गुलज़ार।” अखलेश ने इस ट्विट के अंत में लिखा “बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा बाहर।”

यूपी में इस साल के अंत तक होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव आजकल व्यापक जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों से उनका हालचाल और दुख-दर्द पूछ रहे हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने एक पीडित परिवार से मुलाकात की और ट्विट करके लिखा बहुत हुई ‘ज़ुल्मों’ की मार अबकी बार भाजपा बाहर!

अखिलेश यादव ने आज सुबह ही एक अन्य ट्विट में लिखा “ये कितना दुःखद है कि एक पिता जिसके पुत्र के उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में मारे जाने की चर्चा है, वो सरकार से न्याय की उम्मीद खो बैठा है। न्याय के लिए सपा आख़िर तक उनके साथ लड़ेगी। भाजपा सरकार पर अब जनता का भरोसा नहीं रहा। बहुत हुई ‘ज़ुल्मों’ की मार अबकी बार भाजपा बाहर”!

Exit mobile version