सपा सांसद धर्मेंद्र यादव डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: भाजपा पर बोला करारा हमला

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर सीट पर पार्टी की जीत के बाद सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिल्ली में डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2018, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा उपचुनाव में सपा को गोरखपुर और फूलपुर में बड़ी जीत हासिल हुई है। इस चुनाव में जीत के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिल्ली में बात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

चुनाव में जीत के बाद उन्होंने कहा कि हम जीत हासिल करने के बाद जनता का धन्यवाद देना चाहेंगे। वही गोरखपुर में जीत को लेकर उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता जानती है कि पिछले साल ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत के बाद सबसे पहले सपा अध्यक्ष ही बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिये गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज गये। 

बसपा और सपा के गठबंधन को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस गठबंधन को लेकर फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। यह गठबंधन इस चुनाव में सफल प्रयोग रहा है।

Published : 
  • 14 March 2018, 6:35 PM IST

No related posts found.