सहारनपुर: अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 वाहन व अवैध हथियार बरामद

लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे एक कुख्यात गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के 10 वाहन बरामद किये। पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2018, 7:01 PM IST

सहारनपुर: थानां फतेहपुर पुलिस ने अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के10 वाहनों को बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।

एसएसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने वाहन चोरों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ज्योति किरण तिराहा छुटमलपुर से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10 मोटर साईकिलें और असलहा भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना फतेहपुर प्रभारी भानु प्रताप सिंह, एसआई राधेश्याम, राजवीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अमित, राहुल, दीपक आदि शामिल रहे।
 

Published : 
  • 11 June 2018, 7:01 PM IST

No related posts found.