Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: मिट्टी का टीले नीचे दबने से दो किसान भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को मिट्टी की ढांग के नीचे दबकर दो किसानों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते मे चचेरे भाई थे। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: मिट्टी का टीले नीचे दबने से दो किसान भाइयों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बृहस्पतिवार को मिट्टी की ढांग के नीचे दबकर दो किसानों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते मे चचेरे भाई थे।

पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने बताया कि जिले के थाना नकुड के अन्तर्गत ग्राम नारायणपुर में कुएं से ईंट निकालते समय बृहस्पतिवार को शिवकुमार 32 और अकिंत 22 की दर्दनाक मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दोनों चचेरे भाई खेत पर गये थे, जहां कुएं को बंद करने के लिए इससे ईंट निकाल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी की ढांग इनके ऊपर गिर गई, जिससे दोनों भाई मिट्टी के नीचे दब गये।

आनन-फानन में जेसीबी की मदद से डेढ़ घण्टे बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही थाना नकुड पुलिस और उप जिलाधिकारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे, और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  (भाषा)

Exit mobile version