Saharanpur: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र समेत तीन की मौत

सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2023, 5:14 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। 

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुडां कला गांव निवासी साबिर (18 वर्ष) और अकरम (26 वर्ष) शनिवार सुबह मोटरसाइकिल से मजदूरी के लिये गंगोह जा रहे थे, तभी इस्सोपुर कलालहटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जैन ने बताया कि एक अन्य घटना में गंगोह थाना क्षेत्र के ही बीराखेड़ी गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने स्कूल जा रहे दो छात्रों अनस और अनम को ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि ग्राम घाटमपुर निवासी अनस (17 वर्ष) और उसका भाई अनम (15 वर्ष) हादसे में घायल हो गयें।

जैन के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां चिकित्सकों ने अनस को मृत घोषित कर दिया जबकि अनम का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 16 December 2023, 5:14 PM IST

No related posts found.