Site icon Hindi Dynamite News

सचिन वालिया की हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, क्षेत्र में तनाव बरकरार

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया मर्डर केस में एसपी सिटी प्रबल प्रताप समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, इनमें से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सचिन वालिया की हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, क्षेत्र में तनाव बरकरार

सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की बुधवार को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र में अभी भी तनाव जारी है। तनाव के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया गया है।

रोते-बिलखते परिजन

वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दी गई। इस मामले में एसपी सिटी प्रबल प्रताप समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, इनमें से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है। 

भीम आर्मी का कहना है कि सचिन को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के स्थल से कुछ ही दूरी पर कुछ बाइक सवार लोगों ने गोली मारी। गोली लगने के तुरंत बाद सचिन को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version