Saharanpur: संदिग्ध बम से पीतल निकालने की कोशिश में हुये धमाके में लड़के की मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर इलाके में बुधवार को एक संदिग्ध बम से पीतल निकालने की कोशिश में हुए विस्फोट में एक लड़के की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2023, 8:23 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर इलाके में बुधवार को एक संदिग्ध बम से पीतल निकालने की कोशिश में हुए विस्फोट में एक लड़के की मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाड़ा गांव के पास डेरा डालकर रह रहे खानाबदोश तबके का तालिब (12) नामक लड़का भैंस चराने के लिये जंगल गया था।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान वह सेना के आयुध अभ्यास क्षेत्र में पहुंच गया था, जहां उसे संदिग्ध बम मिला। उन्होंने बताया कि उसमें से पीतल निकालने के लालच में उसने किसी भारी चीज से उसे फोड़ने की कोशिश की तो उसमें जोरदार विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि हनीफ के परखच्चे उड़ गये। वहीं पास में घास चर रही भैंस भी मर गयी।

जैन ने बताया कि पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Published : 
  • 13 December 2023, 8:23 PM IST

No related posts found.