Site icon Hindi Dynamite News

सफोला अब 2,000 करोड़ रुपये का ब्रांड

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) मैरिको का ‘सफोला’ अब 2,000 करोड़ रुपये का ब्रांड बन गया है। मैरिको के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगात गुप्ता ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सफोला अब 2,000 करोड़ रुपये का ब्रांड

नयी दिल्ली: मैरिको का ‘सफोला’ अब 2,000 करोड़ रुपये का ब्रांड बन गया है। मैरिको के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगात गुप्ता ने यह जानकारी दी।

सफोला मैरिको का मास्टर ब्रांड है। इसके तहत कंपनी ग्राहकों को स्वास्थ्यवर्द्धक खाद्य विकल्प उपलब्ध कराती है।

गुप्ता ने महंगाई पर कहा, ‘‘खराब समय पीछे छूट गया है। ग्रामीण बाजार की स्थिति में सुधार के साथ दैनिक उपभोग का सामान क्षेत्र (एफएमसीजी) अब धीरे-धीरे सुधार की राह पर है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुप्ता ने कहा, ‘‘पिछली चार-तिमाहियों से गिरावट से जूझ रहे ग्रामीण एफएमसीजी बाजार में अगले दो-तीन तिमाहियों में सुधार की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि बुरा समय बीत चुका है। एफएमसीजी क्षेत्र के लिए कुल मिलाकर अब स्थिति सुधर रही है। लेकिन इसकी अगुवाई ग्रामीण बाजार को करनी चाहिए। शहरी बाजार की स्थिति ठीक है।

कंपनी की योजना खाने-पीने के सामान के खंड में सफोला ब्रांड के तहत और उत्पाद जोड़ने की है। पिछले दो साल के दौरान मैरिको ने सफोला ब्रांड के तहत कई नए उत्पाद जोड़े हैं।

गुप्ता ने कहा, ‘‘यदि हम सब कुछ जोड़े तो सफोला अब 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का ब्रांड है।’’

 

Exit mobile version