#सचिन_पायलट ने Twitter पर बदला अपना Bio, ये लिखा अब

राजस्थान के डिप्टी सीएम और तमाम कांग्रेस पार्टी के पदों से हटाये जाने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीटर पर अपना बायो भी बदल लिया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2020, 4:50 PM IST

जयपुर: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी घमासान के साथ कांग्रेस ने मंगलवार सचिन पायलट को डिप्टी पद से हटा दिया साथ ही उनकी प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी छुट्टी कर दी गयी। कांग्रेस की इस कार्यवाही का असर सचिन पायलट के ट्वीटर एकाउंट पर भी तत्काल देखने को मिला। 

सचिन का ट्वीटर पर नया बायो

कांग्रेस द्वारा डिप्टी सीएम समेत कांग्रेस के तमाम पदों से हटाने के बाद सचिन पायलट का ट्वीटर बायो भी तेजी के साथ बद गया। उन्होंने अपनी प्रोफाइल बायो से डिप्टी सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष, राजस्थान आदि को तत्काल हटा दिया।

गौरतलब है कि मंगलावर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। काफी मंथन के बाद विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया है। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और डिप्टी सीएम के पद से सचिन पायलट को हटा दिया गया।

Published : 
  • 14 July 2020, 4:50 PM IST