Site icon Hindi Dynamite News

सचिन से लिया पंगा, तो फैन्स ने दिया करारा जवाब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में 90 के दशक की अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर पर चुटली लेने की कोशिश की। लेकिन मांजरेकर को शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि ये मजाक उन्हें सचिन के फैंस के निशाने पर ले आएगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सचिन से लिया पंगा, तो फैन्स ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ट्विटर को लेकर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। इस बार संजय ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है, लेकिन सचिन के फैंस ने संजय को करारा जबाव दिया है। दरअसल, संजय ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो समुद्र किनारे खड़े हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है। '90 के दशक में ली गई इस फोटो में हम अपने बाइसेप्स दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा है, क्या ये फोटो थोड़ी ऑफ सेंटर नहीं है? मुझे लगता है, वह (सचिन) बल्ले के साथ ज्यादा अच्छे हैं, फोटोग्राफर सचिन तेंदुलकर।'

संजय का यह कैप्शन सचिन के फैन्स को बिलकुल पसंद नहीं आया। उनके एक फैन ने लिखा है, 'इस फोटो की सबसे अच्छी चीज है इसके फोटोग्राफर। दुखद मगर यही सही है।'एक और कमेंट में लिखा है, 'कभी भी एक अच्छे क्रिकेटर के बारे में बुरा नहीं कहना चाहिए। आप उनके सामने स्टैंड भी नहीं रखते। उनके बारे में बुरा कहना बंद कीजिए।'

Exit mobile version