सचिन तेंदुलकर और गोपीचंद हैदराबाद हाफ मैराथन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिये खास बातें

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद पांच नवंबर को यहां एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 को हरी झंडी दिखाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 6:36 PM IST

हैदराबाद:  दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद पांच नवंबर को यहां एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस हैदराबाद हाफ मैराथन 2023 को हरी झंडी दिखाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हैदराबाद हाफ मैराथन तीन श्रेणियों 21.1 किमी (हाफ मैराथन), 10 किमी और पांच किमी में आयोजित की जाएगी।

हाफ मैराथन के अलावा हैदराबाद पांच नवंबर को प्रतिष्ठित आईएयू (अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रारनर्स एसोसिएशन) की 50 किमी विश्व चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी भी करेगा। यह पहला अवसर होगा जबकि भारत में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस 50 किमी विश्व चैंपियनशिप 2023 को आईएयू और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से मान्यता हासिल है। इसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, चीनी ताइपे, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन और भारत सहित कई देश भाग लेंगे ।

Published : 
  • 31 July 2023, 6:36 PM IST

No related posts found.