Site icon Hindi Dynamite News

Sabarimala Temple: प्रसिद्ध सबरीमला अयप्पा मंदिर का नया मुख्य पुजारी पी.एन. महेश को किया नियुक्त

केरल के सबरीमला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर ने बुधवार को पी.एन. महेश को इस मंदिर का ‘‘मेलशांति’’ (मुख्य पुजारी) नियुक्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sabarimala Temple: प्रसिद्ध सबरीमला अयप्पा मंदिर का नया मुख्य पुजारी पी.एन. महेश को किया नियुक्त

सबरीमला: केरल के सबरीमला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर ने बुधवार को पी.एन. महेश को इस मंदिर का ‘‘मेलशांति’’ (मुख्य पुजारी) नियुक्त किया।

भगवान अयप्पा मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वाम बोर्ड ने बताया कि इस मुख्य पद के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई थी।

उन्होंने बताया कि त्रिशूर जिले के रहने वाले पुजारी पी.जी. मुरली को मलिकप्पुरम मंदिर के मेलशांति के रूप में चुना गया

पंडालम शाही परिवार के दो बच्चों ने लॉटरी निकाली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पी.एन. महेश ने कहा कि वह एक दशक से अधिक समय से इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अब, भगवान अयप्पा ने मुझे अपनी सेवा के लिए बुलाया…मुझे इसके लिए अवसर दिया…मैं इसे अपनी दिव्य नियति और अपने पूर्वजों और गुरुओं की कृपा मानता हूं।’’

सबरीमला मंदिर अगले महीने दो महीने तक चलने वाले वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के लिए खोला जाएगा।

सबरीमला और मलिकप्पुरम मंदिरों के पुजारी के रूप में केवल केरल के नंबूदरी ब्राह्मणों को नियुक्त किया जाता है।

Exit mobile version