Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Half Marathon 2020: किसान के बेटे अविनाश साब्‍ले ने रचा इतिहास, यह कारनाम करने वाले बने पहले भारतीय

दिल्ली हाफ मैराथन में किसान के बेटे अविनाश साब्‍ले ने इतिहास रच दिया। डाइनाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Half Marathon 2020: किसान के बेटे अविनाश साब्‍ले ने रचा इतिहास, यह कारनाम करने वाले बने पहले भारतीय

नई दिल्ली: दिल्ली हाफ मैराथन में किसान के बेटे अविनाश साब्‍ले ने इतिहास रच दिया। दरअसल टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके अविनाश साब्ले ने दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय शीर्ष धावकों में एक मिनट 30 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ डाला।

इसी के साथ साब्ले ऐसे पहले भारतीय बन गए, जिसने हाफ मैराथन 61 मिनट से कम समय में पूरी की हो। बता दें कि साब्‍ले का प्रदर्शन इतना शानदार था कि वह अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहे। वहीं श्रीनू बुगाथा दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 1:04:16 का समय निकाला जबकि दुर्गा बहादुर बुद्धा 1:04:19 के समय से तीसरे स्थान पर रहे।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार पूर्व राष्ट्रीय हाफ मैराथन रिकार्ड महाराष्ट्र के कालीदास हिरावे के नाम था, जिन्होंने 1:03:46  में यह उपलब्धि हासिल की थी। बता दें कि साब्ले महाराष्ट्र में मांडवा गांव के किसान के बेटे है।

Exit mobile version