Site icon Hindi Dynamite News

अपने विमानवाहक पोत की मरम्मत करेगा रूस

रूस 2017 में अपने विमानवाहक पोत एडमिरल कुजनेत्सोव की मरम्मत शुरू करेगा और साथ ही उसे नए उपकरणों से भी लैस करेगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अपने विमानवाहक पोत की मरम्मत करेगा रूस

मास्को:  रूस 2017 में अपने विमानवाहक पोत एडमिरल कुजनेत्सोव की मरम्मत शुरू करेगा और साथ ही उसे नए उपकरणों से भी लैस करेगा। रूसी नौसेना के उप कमांडर-इन-चीफ विक्टर बरसुक ने मंगलवार को कहा, "मुझे लगता है कि विमानवाहक के नवीनीकरण की प्रक्रिया इस साल शुरू हो जाएगी।" 

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी चेतावनी

बस्र्क ने कहा कि विमान वाहक में कोई बड़े बदलाव नहीं किए जाएंगे, लकिन उसमें नए उपकरण लगाए जाएंगे।  एडमिरल कुजनेत्सोव फरवरी में भूमध्यसागर से स्वदेश लौट आया था, जहां वह सीरिया में आतंकवाद रोधी अभियान में शामिल हुआ था। अभियान के दो महीनों के दौरान एडमिरल कुजनेत्सोव से विमान ने 420 आक्रमण किए थे।  (आईएएनएस)

Exit mobile version