मणिपुर में हमले में ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शनिवार को अज्ञात लोगों के साथ मुठभेड़ में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2023, 4:18 PM IST

इंफाल: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शनिवार को अज्ञात लोगों के साथ मुठभेड़ में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि कि घटना देर रात करीब दो बजकर 30 मिनट पर हुई, जब हथियारबंद लोगों के एक समूह ने जौपी गांव पर हमला कर दिया, जिसके बाद इसकी रखवाली कर रहे स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें खुपमिनथांग नाम का एक व्यक्ति मारा गया।’’

उन्होंने बताया कि हमला शुरू करने के कुछ समय बाद हथियारबंद लोग पीछे हट गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि गांव के साथ-साथ विष्णुपुर और कांगपोकपी जिलों के आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है तथा लोगों को इंफाल घाटी से लगे गांवों पर जवाबी हमले होने की आशंका है।

अधिकारी ने बताया कि गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Published : 
  • 25 November 2023, 4:18 PM IST

No related posts found.