Site icon Hindi Dynamite News

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़ा रुपया, जानिये कहां पहुंचा

विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 82.20 रुपये पर पहुंच गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़ा रुपया, जानिये कहां पहुंचा

मुंबई:  विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 82.20 रुपये पर पहुंच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी से रुपये की बढ़त सीमित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.22 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.20 पर पहुंच गया।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.31 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 फीसदी गिरकर 102.37 पर आ गया।

इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 फीसदी गिरकर 75.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,685.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Exit mobile version