Site icon Hindi Dynamite News

रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे टूटकर 81.96 प्रति डॉलर पर, जानिये पूरा अपडेट

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया दो पैसे के नुकसान के साथ 81.96 प्रति डॉलर पर आ गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे टूटकर 81.96 प्रति डॉलर पर, जानिये पूरा अपडेट

मुंबई: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया दो पैसे के नुकसान के साथ 81.96 प्रति डॉलर पर आ गया।

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.97 प्रति डॉलर पर कमजोर खुलने के बाद 81.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बाद में यह फिसलकर 81.96 प्रति डॉलर पर आ गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में दो पैसे की गिरावट है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार को रुपया 81.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.50 पर पहुंच गया। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Exit mobile version