Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र के मंत्री को धमकी देकर जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर को धमकी देने और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में एक सूचना अधिकार(आरटीआई) कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र के मंत्री को धमकी देकर जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर को धमकी देने और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में एक सूचना अधिकार(आरटीआई) कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दीपक केसरकर के एक समर्थक ने इस संबंध में शनिवार को दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी केसरकर को पिछले दो-तीन साल से जानता था और उनसे पैसे की मांग करता था।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 (जबरन वसूली), 388, 504 और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 

Exit mobile version