Site icon Hindi Dynamite News

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रखी ‘वात्सल्य पीठ’ की आधारशिला, जानिये इसकी खास बातें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को जैन श्वेतांबर तेरापंथ की मुख्य साध्वी कनकप्रभा की याद में यहां ‘वात्सल्य पीठ’ की आधारशिला रखी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रखी ‘वात्सल्य पीठ’ की आधारशिला, जानिये इसकी खास बातें

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को जैन श्वेतांबर तेरापंथ की मुख्य साध्वी कनकप्रभा की याद में यहां ‘वात्सल्य पीठ’ की आधारशिला रखी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छतरपुर में जैन तेरापंथी भवन परिसर में पीठ की आधारशिला रखने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने लोगों से साध्वी कनकप्रभा द्वारा दिखाई गई राह पर चलने का आह्वान किया।

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘ज्ञान, स्पष्ट समझ और अनुभवों के कारण उनके प्रत्येक शब्द में मनुष्य को बदलने की ताकत थी।’’

कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ने किया था।

Exit mobile version