Site icon Hindi Dynamite News

RSP प्रमुख रवि लामिछाने ने नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड से की मुलाकात, सत्तारूढ़ गठबंधन को लेकर पढ़िये ये अपडेट

राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी (आरएसपी) अध्यक्ष रवि लामिछाने ने रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से यहां मुलाकात की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
RSP प्रमुख रवि लामिछाने ने नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड से की मुलाकात, सत्तारूढ़ गठबंधन को लेकर पढ़िये ये अपडेट

काठमांडू: राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी (आरएसपी) अध्यक्ष रवि लामिछाने ने रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से यहां मुलाकात की।

यह मुलाकात इस मायने में अहम है कि माओवादी नेता उन्हें सरकार में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपनी कमजोर गठबंधन सरकार को मजबूती दे सकें।

नेपाली संसद में आरएसपी चौथी सबसे बड़ी पार्टी है और हाल में प्रतिनिधि सभा की तीन सीटों पर हुए उप चुनाव में पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी। आरएसपी की प्रतिनिधि सभा में सदस्यों की संख्या 22 हो गई है।

पूर्व टीवी पत्रकार और आरएसपी के अध्यक्ष लामिछाने ने उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को हरा कर भारी अंतर से चितवन-2 सीट से जीत दर्ज की है।

माई रिपब्लिका अखबार की खबर के मुताबिक लामिछाने ने प्रचंड से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की। इस मौके पर प्रचंड ने आरएसपी प्रमुख को उप चुनाव में जीत के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि आरएसपी सत्तारूढ़ गठबंधन का तीसरा बड़ा दल था जो प्रचंड द्वारा लामिछाने को उप प्रधानमंत्री नहीं बनाए जाने पर सरकार से बाहर हो गया था।

Exit mobile version