प्रकाशम (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने ‘वाईएसआर ईबीसी नेस्तम’ की दूसरी किस्त के तहत 659 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे 4.3 लाख जरूरतमंद महिलाओं को फायदा होगा।
यहां मरकापुरम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रेड्डी, कम्मा, आर्यवैश्य, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वेलामा और अन्य उच्च जातियों की महिलाओं के लिए सहायता राशि जारी की।
सहायता राशि 45 से 60 साल की महिला लाभार्थियों के खाते में सीधे जमा कराई जाएगी। इस योजना का मकसद महिलाओं को खुद का उद्यम स्थापित करने में सक्षम बनाना है, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
रेड्डी ने एक बयान में कहा कि एक परिवार की हर महिला के जीवन की कहानी उतनी ही महान और प्रेरणादायी है, जितनी किसी प्रसिद्ध महिला की। उन्होंने कहा कि कैसे ये महिलाएं विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए अपने परिवार के कल्याण के लिए प्रयास करती हैं।
वाईएसआर ईबीसी नेस्तम योजना के तहत, आंध्र प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें उद्यमी में तब्दील करने के लिए तीन साल तक प्रति वर्ष 15 हजार रुपये की वित्तीय मदद प्रदान करेगी।
यह योजना हालांकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के 2019 के चुनावी घोषणापत्र में शामिल नहीं थी लेकिन बाद में मुख्यमंत्री द्वारा उच्च जातियों की जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए इसे शुरू किया गया था।
आंध्र प्रदेश सरकार इस योजना के तहत अब तक 1,257 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।

