Site icon Hindi Dynamite News

लाइक घोटाले में अब तक बरामद रकम बढ़कर 600 करोड़ से ज्यादा हुई

रैकेट के सरगना अनुभव मित्तल और उसके साथियों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों का आंकड़ा भी दस हजार को पार कर गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लाइक घोटाले में अब तक बरामद रकम बढ़कर 600 करोड़ से ज्यादा हुई

नोएडा: सोशल ट्रेडिंग मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। 37 अरब के लाइक घोटाले में अभी तक बरामद की गई रकम बढ़कर 600 करोड़ से ज्यादा हो गई है। रैकेट के सरगना अनुभव मित्तल और उसके साथियों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों का आंकड़ा भी दस हजार को पार कर गया है।

कितनी रकम हुई बरामद

लाइक घोटाले का मास्टर माइंड अनुभव मित्तल के काले कारनामों का जाल काफी बड़ा है। मामले में यूपी एसटीएफ की टीम ने अभी तक कई जगहों पर छापेमारी कर 76 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद कर ली है। जिसके बाद इस मामले में कुल बरामद रकम 524 करोड़ से बढ़कर 600 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

कहां-कहां से मिल रहीं शिकायतें

ठगी के सबसे बड़े रैकेट में मिलने वाली शिकायतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इस संबंध में मिली शिकायतें भी आठ हजार से बढ़कर दस हजार तक जा पहुंची हैं। यूपी एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक इस मामले में अनुभव मित्तल और दूसरे लोगों के खिलाफ दर्ज होने वाली एफआईआर की संख्या भी बढ़कर 6 हो गई है।

Exit mobile version