Site icon Hindi Dynamite News

लद्दाख में सड़क परियोजनाओं के लिए 1,170 करोड़ रुपये स्वीकृत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में 29 सड़क परियोजनाओं के लिए 1,170.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लद्दाख में सड़क परियोजनाओं के लिए 1,170 करोड़ रुपये स्वीकृत

नयी दिल्ली:  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में 29 सड़क परियोजनाओं के लिए 1,170.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गडकरी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार ने लद्दाख में राजकीय राजमार्ग और अन्य प्रमुख सड़कों से संबंधित 29 परियोजनाओं के लिए 1,170.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

इसके साथ ही केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना के अंतर्गत आठ पुलों के लिए 181.71 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इन स्वीकृत परियोजनाओं से क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़े और दूसरे सबसे कम जनसंख्या वाले केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के दूरदराज वाले गांवों तक बेहतर पहुंच हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि सड़क संपर्क में सुधार होने से खासकर कृषि और पर्यटन क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह लद्दाख के समग्र ढांचागत विकास में योगदान देगा।

Exit mobile version