Site icon Hindi Dynamite News

RPSC Recruitment: आरपीएससी ने कृषि विभाग में निकाली बंपर भर्ती

राजस्थान में कृषि विभाग में नौकरी की राह देखने वाले युवाओं के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
RPSC Recruitment: आरपीएससी ने कृषि विभाग में निकाली बंपर भर्ती

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने कृषि विभाग (Agriculture Department) में विभिन्न पदों (Post )पर भर्ती (Recruitment) निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों (Candidate) आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर  जाकर विभिन्न पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
आवेदन करने के लिए 22 अक्तूबर से  19 नवंबर तक का समय दिया गया है। 

पदों की संख्या
14 अलग-अलग पदनामों पर कुल 241 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
सहायक कृषि अधिकारी (NSA/SA) के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होनी चाहिए।

स्टैटिकल ऑफिसर के लिए गणित और सांख्यिकी विषयों में एमएससी (कम से कम सेकेंड डिवीजन) होना अनिवार्य है।

एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पद के लिए एमएससी एग्रीकल्चर (सांख्यिकी विशेष विषय के साथ) या एमएससी स्टैटिस्टिक्स की डिग्री होनी चाहिए।

सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने और पढ़ने की क्षमता होनी चाहिए, साथ ही राजस्थानी संस्कृति का भी ज्ञान होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखनी होगी।

ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर स्वयं को पंजीकृत करें।
3. आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
4. लॉग इन करें।
 5. फॉर्म भरें।
6. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
7. शुल्क का भुगतान करें।
8. फॉर्म जमा करें।
9. भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version