Site icon Hindi Dynamite News

आरपीएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित साम्रगी की जब्त, 149 लोग गिरफ्तार, पढ़िये पूरा अपडेट

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस साल जनवरी से 21 जून तक भारी मात्रा में प्रतिबंधित साम्रगी जब्त की और रेलवे अधिनियम, 1989 के तहत 149 अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आरपीएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित साम्रगी की जब्त, 149 लोग गिरफ्तार, पढ़िये पूरा अपडेट

दीमापुर:  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस साल जनवरी से 21 जून तक भारी मात्रा में प्रतिबंधित साम्रगी जब्त की और रेलवे अधिनियम, 1989 के तहत 149 अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरपीएफ दीमापुर के सहायक सुरक्षा आयुक्त सोमनाथ चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस अवधि के दौरान आरपीएफ ने 7,70,300 रुपये मूल्य का 77.03 किलोग्राम गांजा, 56,40,000 रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर और 80,000 रुपये मूल्य के विदेशी सिगरेट जब्त किये।

चक्रवर्ती ने बताया कि जब्त सामग्री और गिरफ्तार व्यक्तियों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रेनों की जंजीरें अनधिकृत रूप से खींचने के आरोप में 61 लोगों को पकड़ा गया और उन पर 30,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि अनधिकृत तरीके से फेरी लगाने के आरोप में 23 लोगों को पकड़ा गया और उन पर 12,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

अधिकारी ने बताया कि अनधिकृत रूप से रेलवे टिकट खरीदने और उनकी आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चक्रवर्ती ने बताया कि दीमापुर आरपीएफ ने मानव तस्करी रोधी इकाई के साथ मिलकर 15 नाबालिगों को बचाया, जिनमें सात लड़के और आठ लड़कियां शामिल है। सभी को ‘चाइल्डलाइन’ को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version