Site icon Hindi Dynamite News

देश में शाही लीची तैयार, जल्द देगी बाजार में इसकी दस्तक

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुज़फ़्फ़रपुर ने कहा है कि शाही लीची अब अपने गुणवत्ता के अनुरूप तैयार हो गई है और किसानों को इसे तोड़कर बाजार में लाना शुरू कर देना चाहिए ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देश में शाही लीची तैयार, जल्द देगी बाजार में इसकी दस्तक

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र मुज़फ़्फ़रपुर ने कहा है कि शाही लीची अब अपने गुणवत्ता के अनुरूप तैयार हो गई है और किसानों को इसे तोड़कर बाजार में लाना शुरू कर देना चाहिए।

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केन्द्र के निदेशक विशाल नाथ ने गुरुवार को बताया कि शाही लीची में मिठास लगभग 20 डिग्री ब्रिक्स और वजन 22 ग्राम हो गया है जो पेड़ से तोड़ने के लिए उपयुक्त है।

लीची के आकार में एक-दो दिन में कुछ और वृद्धि हो सकती है लेकिन दूर दराज के बाजार के लिए इसे पेड़ से तोड़ा जा सकता है।डॉ विशाल नाथ कहा कि चाइना लीची की फसल भी अच्छी है और यह छह-सात जून तक पक कर तैयार हो जाएगी । जिन क्षेत्रों में पुरबा हवा चल रही है वहां के किसानों को कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। (वार्ता)

Exit mobile version