कोलकाता: दोपहिया वाहन विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने कलपुर्जों (स्पेयर पार्ट) की जरूरतों को पूरा करने के लिए कोलकाता में अपना पहला गोदाम खोला है।
उन्होंने बताया कि इस गोदाम से मोटरसाइकिल कलपुर्जों की आपूर्ति का पारगमन समय काफी कम हो जाएगा। ‘चैनल पार्टनर’ विकसित करने में भी मदद मिलेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने कहा कि हावड़ा जिले के बगनान क्षेत्र में 50,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला यह गोदाम पूरे पूर्वी व पूर्वोत्तर क्षेत्र में कलपुर्जों की आपूर्ति करेगा।
निर्यात पर प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका दोपहिया वाहन विनिर्माता के लिए सबसे बड़ा विदेशी बाजार है, जिसकी कंपनी की कुल बिक्री में 45 प्रतिशत हिस्सा है। इसके बाद यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका हैं जिनकी संयुक्त हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि रॉयल एनफील्ड के कुल निर्यात में एशिया प्रशांत क्षेत्र का योगदान 20 प्रतिशत है।
प्रवक्ता ने कहा कि देश में रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में पूर्वी क्षेत्र का योगदान 27 प्रतिशत से अधिक है।