Site icon Hindi Dynamite News

UP IAS-PCS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर जारी, कई आईएएस व पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने एक बार राज्य में कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP IAS-PCS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर जारी, कई आईएएस व पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर, देखिये पूरी सूची

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने राज्य में नौ आईएएस व दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

सरकार द्वारा देर रात जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक मार्कण्डेय शाही को कार्यवाहक श्रमायुक्त के पद पर नई तैनाती दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिये ट्रांसफर किये गये अफसरों की पूरी सूची

आईएस अफसरों की सूची

1)    2009 बैच के आईएएस अधिकारी मार्कण्डेय शाही को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बांट माप विज्ञान विभाग से स्थानांतरित कर कार्यवाहक श्रमायुक्त बनाया गया।
2)    राजेश कुमार पांडेय, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण से हटाकर जालौन का नया डीएम बनाया गया।
3)    श्रीमती अनुज मलिक को गोरखपुर में अपर आयुक्त एव संभागीय खाद्य नियंत्रक संभागीय खाद्य नियंत्रक के पद पर तैनाती देते हुए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी की जिम्मेदारी भी दी गई। 
4)    बस्ती के सीडीओ राजेश कुमार प्रजापति को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया।
5)    वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस. को बस्ती का नया सीडीओ बनाया गया। 
6)    गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु को मैनपुरी का सीडीओ बनाया गया है। 
7)    बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पांडेय को देवरिया का सीडीओ बनाया गया है। 
8)    मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है। 
9)    विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।

पीसीएस अफसरों की नई तैनाती 
1)    देवरिया के सीडीओ रवींद्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टॉफ ऑफिसर बनाया गया है। 
2)    मैनपुरी के सीडीओ विनोद कुमार को लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। 

 

Exit mobile version