Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तान के कराची शहर में दो फैक्टरियों की छत गिरी, 14 लोग घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो फैक्टरी की छत गिर जाने से कम से कम 14 लोग घायल हो गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पाकिस्तान के कराची शहर में दो फैक्टरियों की छत गिरी, 14 लोग घायल

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो फैक्टरी की छत गिर जाने से कम से कम 14 लोग घायल हो गए।

पहले हादसे में 11 श्रमिक घायल हो गए, जब कराची शहर के कोरंगी औद्योगिक इलाके में दो मंजिला कपड़े की फैक्टरी की छत गिर गई।

इसके कुछ घंटों बाद, शहर के लांधी निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र में एक छोटी फैक्टरी की छत गिर गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

कोरंगी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपड़ा फैक्टरी में बचाव दल ने मलबे को हटाते हुए 11 श्रमिकों बचाया, जो घटना के समय फैक्टरी में कार्य कर रहे थे।

आलम खान ने कहा,''बचाव दल अन्य दो लोगों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन बचाए गए लोगों का कहना है कि रविवार होने के चलते फैक्टरी में कम ही लोग कार्य कर रहे थे।''

एक अन्य हादसे में, बचाव दल ने ढही इमारत के मलबे से तीन लोगों को बचाया।

एक बचाव कर्मचारी ने कहा,''हम एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। बचे हुए श्रमिक घटना के बाद बच निकलने में कामयाब रहे।''

 

Exit mobile version