Site icon Hindi Dynamite News

कोल्हुई के बाद अब महराजगंज में बड़ा हादसा: निजी विद्यालय का निर्माणाधीन छत गिरा, कई घायल

नगर पालिका परिषद महराजगंज के आजाद नगर में एक निजी विद्यालय का निर्माणाधीन छत गिर गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोल्हुई के बाद अब महराजगंज में बड़ा हादसा: निजी विद्यालय का निर्माणाधीन छत गिरा, कई घायल

महराजगंज: सदर कोतवाली के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित सेंट जोसेफ इंटर कालेज में निर्माणाधीन छत भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे दो मजदूर दब गए।

काफी मशक्कत से किसी तरह लोगो की मदद से मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रविवार शाम सेंट जोसेफ इंटर कालेज के दो मंजिला छत का निर्माण चल रहा था तभी निर्माण के दौरान ही छत भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे दो मजदूर दब गए। 

दबने वाले मजदूरों में से राम अवध पुत्र झाबार निवासी महदेवा और दूसरा संजय पुत्र सुदर्शन निवासी कोटा मुकुंदपुर को चोटे आई है जिनका इलाज जारी है।

मौके पर सदर तहसीलदार राजेश यादव, कोतवाल आनंद गुप्ता, चौकी प्रभारी अंकित सिंह पहुँच कर जाँच में लगे हैं।  

Exit mobile version