Site icon Hindi Dynamite News

रोजर फेडरर ने आठवीं बार विम्बलडन खिताब जीतकर रचा इतिहास

रोजर फेडरर ने कहा कि पीट को हराने के बाद मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कामयाब होऊंगा। यदि मुझसे कोई कहता कि मैं इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीतूंगा तो मैं हंस देता।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रोजर फेडरर ने आठवीं बार विम्बलडन खिताब जीतकर रचा इतिहास

लंदन: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर आठवीं बार विम्बलडन खिताब जीतकर इतिहास रच लिया। रोजर ने खिताब जीतने के बाद बताया कि मुझे पता था कि मैं एक बार फिर खिताब जीतूंगा पर इस स्तर पर कभी नहीं सोचा था। यदि मुझसे कोई कहता कि मैं इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीतूंगा तो मैं हंस देता।

यह भी पढ़े: बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणीत ने रचा इतिहास, सिंगापुर सुपर सीरीज खिताब किया अपने नाम

उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो आठ बार विम्बलडन खिताब जीतेंगे और यदि उनसे कोई कहता कि 2017 में वह दो ग्रैंडस्लैम जीतेंगे तो वह इस पर ठहाका लगाते।

यह भी पढ़ें: कोच रवि शास्त्री की वजह से जहीर-द्रविड़ की नियुक्ति खतरें में !

वहीं रोजर फेडरर ने कहा कि पीट सैंप्रास को हराने के बाद मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कामयाब होऊंगा। मुझे लगा था कि कभी विम्बलडन फाइनल तक पहुंचूंगा और जीतने का कोई मौका मिलेगा। कभी सेाचा नहीं था कि आठ खिताब अपने नाम कर पाउंगा।

Exit mobile version