राजधानी दिल्ली में अब रोबोट बुझाएगा आग, दमकल विभाग में शामिल हुए दो फायर फाइटर रोबोट

दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी ने रोबोट से आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के बेड़े में दो फायर फाइटर रोबोट को शामिल किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 May 2022, 6:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी ने रोबोट से आग बुझाने के लिए दमकल विभाग के बेड़े में दो फायर फाइटर रोबोट को शामिल किया है।

जैन ने आज कहा कि रिमोट कंट्रोल रोबोट आग से जूझने वाले जाबांजों के लिए संकटमोचन साबित होंगे। इनके आने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों को अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी। यही नहीं, ये रोबोट ऊंचे दबाव के माध्यम से 2400 लीटर प्रति मिनट से पानी का प्रेशर भी छोड़ते हैं। 

स्प्रे और साधारण पानी की धार, दोनों इस रोबोट से जुड़े वायर लेस रिमोट के माध्यम से काम कर सकते हैं। जिन जगहों पर पानी से आग कंट्रोल नहीं होती, वहां रोबोट के अंदर से निकलने वाले केमिकल और उससे निकलने वाले झाग आग पर नियंत्रण करेंगे। (यूनिवार्ता)

Published : 
  • 20 May 2022, 6:21 PM IST

No related posts found.