मेरठः पीवीएस चेक प्वाइंट से थोड़ी ही दूर पर कमला जी ज्वैलर्स में बदमाशों ने गुरूवार को दिनदहाड़े लूटपाट की। शोरूम से करीब आधा किलो सोना लूटने के साथ दो मोबाइल और हजारों की नगदी भी लूटी। पीछा करने पर बदमाशों ने दुकान मालिक पर गोली चला दी।
पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाली गई है। ज्वैलर महेंद्र शर्मा के मुताबिक उनके दुकान पर कुछ महिलाएं खरीदारी करने आई थीं। उस समय बदमाश मोटरसाइकिल से आए और दुकान व महिलाओं से सोना लूट कर फरार हो गए।

