Road Accident : घने कोहरे के बीच ट्रक से टकराई रोडवेज बस, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में रविवार सुबह घने कोहरे के बीच एक रोडवेज बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2023, 3:12 PM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में रविवार सुबह घने कोहरे के बीच एक रोडवेज बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कायमगंज से फर्रुखाबाद जा रहे एक ट्रक और फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई साहिबाबाद डिपो की बस के बीच सुबह करीब आठ बजे घने कोहरे के बीच नवाबगंज-मंझना मार्ग के जोधा नगला गांव के पास जबरदस्त टक्कर हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में अलीगढ़ निवासी रोडवेज बस चालक लखन कुमार शर्मा और शाहजहांपुर के रहने वाले ट्रक चालक गोविंद उर्फ बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में चार बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने लोहिया अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया।

 

 

Published : 
  • 8 January 2023, 3:12 PM IST

No related posts found.