गुजरात में इंदौर-हाईवे पर सड़क हादसा, 13 की मौत, 9 घायल

गुजरात के मध्यवर्ती खेडा जिले के कठलाल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह इंदौर हाइवे पर एक सड़क दुर्घटना में 13 लोगो की मौत हो गई है, जबकि 9 लोगों के घायल होने की खबर है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2017, 12:14 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात के मध्यवर्ती खेडा जिले के कठलाल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह इंदौर हाइवे पर ट्रक और जीप की भयानक टक्कर में 13 लोगो की मौत हो गई है, जबकि 9 लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: गुजरात में ट्रक-जीप की भीषण भिड़ंत, परिवार के 11 सदस्यों की मौत

पुलिस प्रभारी ए जी राठौड ने बताया कि धंधुका से मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जा रही जीप बाजपपुरा और पनारा के बीच एक स्थान पर ट्रक से पीछे से टकरा गयी जिसकी वजह से यह भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसा में मारे गये मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Published : 
  • 7 November 2017, 12:14 PM IST

No related posts found.