Site icon Hindi Dynamite News

4 महीने से सैलरी ना मिलने से नाराज डीटीसी बस मार्शलों का आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर की सड़क जाम

दिल्ली परिवहन निगम में बस मार्शल के रूप में तैनात सैकड़ों की संख्या में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने अपने बकाये के भुगतान की मांग को लेकर आईएसबीटी कश्मीरी गेट और तीस हजारी अदालत के बीच सड़क जाम की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
4 महीने से सैलरी ना मिलने से नाराज डीटीसी बस मार्शलों का आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर की सड़क जाम

नयी दिल्ली: दिल्ली परिवहन निगम में बस मार्शल के रूप में तैनात सैकड़ों की संख्या में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने अपने बकाये के भुगतान की मांग को लेकर आईएसबीटी कश्मीरी गेट और तीस हजारी अदालत के बीच सड़क जाम की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, प्रदर्शन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवकों ने कश्मीरी गेट के समीप तीस हजारी की ओर जानी वाली सड़क को जाम कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया, ''वे बिना अपने यूनियन नेताओं के प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी मार्गों को अवरुद्ध कर रहे हैं। हमने उनसे किसी भी तरह की यातायात अव्यवस्था से बचने के लिए तुरंत सड़कें खाली करने का अनुरोध किया है।''

दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को इन रास्तों पर यात्रा न करने की सलाह दी है।

यातायात पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''प्रदर्शन के कारण आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर जाने वाली सड़क के लाला हरदेव सहाय मार्ग पर यातायात प्रभावित है। यातायात पुलिस ने यात्रियों को इस रास्ते पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।''

प्रदर्शन कर रहे यूनियन के एक सदस्य ने कहा, ''नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को पिछले चार महीनों से भुगतान नहीं किया गया है। उनका परिवार कैसे जीवनयापन करेगा? आज (मंगलवार को) अपना विरोध दर्ज कराने के लिए स्वयंसेवक उपराज्यपाल आवास का घेराव करना चाहते थे। उन्हें यह भी सुनने में आया है कि उनकी नौकरियों पर भी तलवार लटकी हुई है।''

Exit mobile version