Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में नहीं थम रहे सड़क हादसे, देखिये बाइक सवार युवकों को कार ने कैसे मारी जोरदार ठोकर

महराजगंज जनपद में सड़क हादसों की सिलसिला जारी है। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को जबरदस्त ठोकर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में नहीं थम रहे सड़क हादसे, देखिये बाइक सवार युवकों को कार ने कैसे मारी जोरदार ठोकर

महराजगंज: जनपद में सड़क हादसे बेकाबू होते जा रहे हैं और तेज रफ्तार वाहन सड़कों पर सबसे ज्यादा कहर बरपा रहे हैं। एक तेज रफ्तार कार ने सोमवार शाम को बाइक सवार युवकों को जबरदस्त ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सड़क हादसे की यह घटना कोल्हुई कस्बे के परसौना की है। यहां कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर पड़े। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिये एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। घायल युवकों की पहचान बढ़हरा इंद्रदत्त निवासी अख्तर और सोनू के रूप में बताई जा रही है। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।
 

Exit mobile version