Road Accident: सड़क से फिसलकर घाटी में गिरा वाहन, एक की मौत, एक घायल

अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर घाटी में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक घायल है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2023, 4:21 PM IST

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर घाटी में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक घायल है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लीकाबाली थाने के प्रभारी निरीक्षक बिसॉर बोजे ने कहा कि यह हादसा लिकाबाली शहर से 25 किलोमीटर दूर लिकाबाली-बसर-आलो सड़क मार्ग पर बुधवार को हुआ। वाहन लिकाबाली से जेंसी की ओर जा रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वाहन के मालिक टूमी डोके की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक इगे नाडा गंभीर रूप से घायल है।

नाडा को बेहतर इलाज के लिए असम के डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल में ले जाया गया।

बोजे ने कहा, ''हादसे का सही कारण चालक का बयान दर्ज होने के बाद ही पता लग पाएगा।''

वाहन सड़क से करीब 100 मीटर नीचे तक लुढ़क गया जिसे खराब मौसम के चलते बरामद नहीं किया जा सका।

मृतक के शव को पोस्ट-मार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।

Published : 
  • 22 June 2023, 4:21 PM IST

No related posts found.