Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: सरकारी बस से टक्कर के बाद बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

मुंबई के गिरगांव इलाके में सार्वजनिक यातायात सेवा ‘बेस्ट’ की बस से टक्कर लगने के कुछ घंटे बाद एक बुजुर्ग महिला (84) की मौत हो गई।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: सरकारी बस से टक्कर के बाद बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

मुंबई: मुंबई के गिरगांव इलाके में सार्वजनिक यातायात सेवा ‘बेस्ट’ की बस से टक्कर लगने के कुछ घंटे बाद एक बुजुर्ग महिला (84) की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की बस रूट संख्या 66 पर सायन से दक्षिण मुंबई के बीच चल रही थी।

अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला बुधवार शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट पर सड़क पार करते हुए बस के आगे के बाएं हिस्से से टकरा गईं।

उन्होंने कहा कि लॉ फ्लोर मॉडल की बस होने के कारण महिला बस के नीचे फंस गई। बस को एक टैक्सी के जैक की मदद से उठाकर महिला को नीचे से निकाला गया।

इस हादसे में महिला को छाती और पसलियों में गंभीर चोट आ गयी जिसके बाद उन्हें ताड़देव के भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की यहां इलाज के दौरान करीब चार घंटे बाद मौत हो गई।

Exit mobile version